NIT को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने के लिए इतने करोड़ की लागत से बनेगा ये रोड़, यहां जानें पूरी ख़बर

0
350
 NIT को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने के लिए इतने करोड़ की लागत से बनेगा ये रोड़, यहां जानें पूरी ख़बर

NIT से ग्रेटर फरीदाबाद या ग्रेटर फरीदाबाद से NIT आने जानें वाले लोगों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से आपका घंटो का सफ़र मिनटों का होने वाला हैं। दरअसल लोक निर्माण विभाग इन दोनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने वाली है, इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया है।

NIT को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने के लिए इतने करोड़ की लागत से बनेगा ये रोड़, यहां जानें पूरी ख़बर

बता दें कि सरकार से मंजूरी मिलते ही इसे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1600 करोड़ों रुपए की लागत आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद और NIT 2 हिस्सो में बटा हुआ है, जिस वजह से नेशनल हाईवे के इस पार ग्रेटर फरीदाबाद हैं और उस पार NIT हैं। 2 अलग अलग हिस्सों में बटे होने की वज़ह से इन दोनों इलाकों में आने जानें के लिए सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।

NIT को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने के लिए इतने करोड़ की लागत से बनेगा ये रोड़, यहां जानें पूरी ख़बर

अभी NIT के लोगों को ग्रेटर फरीदाबाद या नोएडा जानें के लिए अलग अलग मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिस वजह से उनका काफी समय बर्बाद होता है। इस लिए अब लोगों का समय बचाने के लिए सरकार कई जगहों पर पुल बनवा रही है।

इस संबंध में निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु ने बताया कि,”ग्रेटर फरीदाबाद और NIT के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है, दोनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एलिवेटेड यू टर्न सड़क बनाने की परियोजना बनाई गई है। सरकार से मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा,इस प्रोजेक्ट से करीब 20 लाख लोगो का फ़ायदा होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here