प्रशासन की कमी और फरीदाबाद की रेलवे लाइन आए दिन ले रहीं हैं लोगो की जान, यहां जानें कैसे

0
699
 प्रशासन की कमी और फरीदाबाद की रेलवे लाइन आए दिन ले रहीं हैं लोगो की जान, यहां जानें कैसे

फरीदाबाद शहर में इन दिनों बहुत से साइलेंट किलर हैं, जो लोगो की जान ले रहें हैं। इन्हीं साइलेंट किलर में से एक है शहर की रेलवे लाइन, क्योंकि यह रेलवे लाइन इस साल में अभी तक 170 लोगों की जान ले चुकी हैं। वहीं साल 2022 में 400 लोगों की जान ली थीं। दरअसल लोगो की लापरवाही और प्रशासन की कमी इसका मुख्य कारण है।

प्रशासन की कमी और फरीदाबाद की रेलवे लाइन आए दिन ले रहीं हैं लोगो की जान, यहां जानें कैसे

क्योंकि इस रेलवे लाइन पर मुख्य जगहों पर अंडर पास और ब्रिज नहीं है, ऐसे में लोग अपनी जान हथेली पर रखकर यह लाइन पार करते हैं एक ओर से दूसरी ओर जानें के लिए। जिस वजह से वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह हादसे ज्यादातर सुबह और शाम के समय होते हैं। क्योंकि दिल्ली मथुरा रेलवे लाइन शहर के बीचो बीच से गुजरती है इस लाइन के दोनों तरफ कंपनियां और कॉलोनियों बसी हुई है।

प्रशासन की कमी और फरीदाबाद की रेलवे लाइन आए दिन ले रहीं हैं लोगो की जान, यहां जानें कैसे

वहा के निवासी ने बताया कि रोजाना यहां से न चाहते हुए भी स्कूल के बच्चों और काम करने वालो को गुजारना पड़ता हैं। जिससे कई बार वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि यहां पर 20 साल से फाटक बनना हैं, लेकिन उसका काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें CM खट्टर ने हरियाणा राज्य रोड़ एवम् पुल विकास निगम को मुजेसर में फाटक पर अंडरपास और लक्कड़पुर फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनाने को मंजूरी दे दी है। लेकीन अभी तक इन जगहों पर काम शुरू नहीं हुआ है। यह फाटक कई लोगों की जान ले चुकी, जिस वजह से इसे खूनी फाटक भी कहा जाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here