बारिश और सीवर के पानी ने बिगाड़ा Faridabad शहर के सेक्टर और सोसायटी के पार्कों का हाल, यहां जानें कैसे

0
348
 बारिश और सीवर के पानी ने बिगाड़ा Faridabad शहर के सेक्टर और सोसायटी के पार्कों का हाल, यहां जानें कैसे

Faridabad शहर में बारिश और सीवर का पानी यहां की जनता के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। पहले ये पानी सिर्फ टूटी हुई सड़कों पर भरता था लेकिन अब ये पानी शहर के सेक्टर और सोसायटी के पार्कों में भर रहा है। जिस वजह से यहां के लोग सुबह शाम टहलने के लिए परेशान हो रहे हैं। अगर वो टहलने के लिए के लिए सड़को पर भी जाते है तो हादसा होने का खतरा बना रहता हैं।

बारिश और सीवर के पानी ने बिगाड़ा Faridabad शहर के सेक्टर और सोसायटी के पार्कों का हाल, यहां जानें कैसे

इसके साथ ही यहां के पार्कों की टाइल्स भी उखड़ी हुई है। इस समस्या को लेकर यहां के लोगों का कहना है कि ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसायटी में बिल्डरों ने पार्क को ठीक नहीं किया है। क्योंकि यहां के पार्कों की जमीन को लेकर किसान और बिल्डरों में विवाद चल रहा है।

बारिश और सीवर के पानी ने बिगाड़ा Faridabad शहर के सेक्टर और सोसायटी के पार्कों का हाल, यहां जानें कैसे

वहीं सेक्टर 21, 30 और 31के लोगों का कहना है कि, यहां पर नगर निगम के पार्कों की ही हालत बिगड़ी हुई हैं। यहां पर पार्क के ओपन जिम उपकरण टूट गए हैं, बारिश और सीवर का गंदा पानी भरा रहता है, पार्क की लाइट खराब है। क्योंकि नगर निगम इनकी अच्छे से देख रेख नहीं करता है। लोगों ने कई बार प्रशासन से इस बारे में शिकायत भी करी है लेकिन प्रशासन के कान पर जूं रेंगती ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here