2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने उठाया ये कदम, यहां जानें कौन सा है वो क़दम

0
440
 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने उठाया ये कदम, यहां जानें कौन सा है वो क़दम

इन दिनों सरकार देश की जनता को साल 2025 तक टीबी के रोग से मुक्त करनें के लिए टीबी मुक्त अभियान चला रही हैं। यह अभियान देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले में चलाया जा रहा है। ऐसे में इस अभियान को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अनोखा तरीका अपनाया है, जिसके तहत सरकार ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी सरकारी अधिकारी टीबी मरीजों को गोद लेंगे।

2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने उठाया ये कदम, यहां जानें कौन सा है वो क़दम

राज्य सरकार के इस फैसले पर अपनी सहमति जताते हुए फरीदाबाद के जिला आयुक्त ने कहा है कि,”जिले के सरकारी विभागों के अधिकारी भी टीवी रोगियों को पोषण संबंधित सहायता देने के लिए गोद लेंगे। वह उन गोद लिए हुए मरीजों को कम से कम 6 महीने से लेकर 3 साल तक पोषण आहार देंगे।”

2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने उठाया ये कदम, यहां जानें कौन सा है वो क़दम

जानकारी के लिए बता दें कि पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक इस समय सबसे ज्यादा टीबी के मरीज़ फरीदाबाद शहर में ही है। इसी के साथ बता दें कि जिले में टीबी को कंट्रोल करने के लिए 9 यूनिट लगाई गई हैं। ये यूनिट बीके अस्पताल, बल्लभगढ़ अस्पताल, सेक्टर 30, खेड़ी, पल्ला, पाली, महोना, तिगांव और डबुआ के स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाई गई है।

इन केंद्रों पर एक सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर भी नियुक्त किया गया है। वहीं टीबी के मरीजों को मुफ़्त दवा देने के लिए 225 डॉट सेन्टर भी बनाए गए हैं। बता दें कि फिलहाल शहर में 18 अलग अलग केंद्रों पर भी टीबी की जांच होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here