Faridabad शहर के नगर निगम की लापरवाही बन सकती है जनता की मौत का कारण, यहां जानें कैसे

0
510
 Faridabad शहर के नगर निगम की लापरवाही बन सकती है जनता की मौत का कारण, यहां जानें कैसे

हर शहर का प्रशासन अपने शहर में नई नई योजनाएं लाकर पार्क, टूरिस्ट स्पॉट, आदि बनवाता हैं, लेकिन फ़रीदाबाद शहर का प्रशासन कुछ अलग ही चलता है। वह पार्क, टूरिस्ट स्पॉट की जगह शहर में कूड़े का पहाड़ बनवा रहा हैं।

Faridabad शहर के नगर निगम की लापरवाही बन सकती है जनता की मौत का कारण, यहां जानें कैसे

बता दें कि इस कूड़े के पहाड़ के पीछे इकोग्रीन कंपनी की लापरवाही है, क्योंकि वह शहर के सारे कूड़े को इक्कठा करके जिले के पॉश इलाके सेक्टर-9 से सेक्टर-14 के पास से गुजरते हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के नीचे डाल रही है। जिस वजह से यह कूड़ा धीरे-धीरे एक पहाड़ का रूप धारण कर लेगा। वैसे इस इलाके में बड़ी बड़ी कोठियां हैं, मार्केट है।

Faridabad शहर के नगर निगम की लापरवाही बन सकती है जनता की मौत का कारण, यहां जानें कैसे

जिस वजह से इस इलाक़े में रहने वाले और यहां से रोजाना गुजराने वाले लोगो को गन्दगी बदबू सहनी पड़ती है, इसके अलावा उन्हें किसी जानलेवा बीमारी होंने का खतरा सताता रहता है। लेकिन ये सब देखने के बाद भी निगम की नींद नहीं टूट रहीं हैं। वैसे कंपनी इस कूड़े को खुले में इस लिए डाल रहीं हैं, ताकि कबाड़ बीनने वाले छोटे-छोटे ठेकेदार को अपने हिसाब से कूड़ा कचरा बीनने में आसानी हो।

जानकारी के लिए बता दें इस एक्सप्रेसवे के पास ही डंपिंग यार्ड है, लेकिन कंपनी इस डंपिंग यार्ड में कूड़ा नहीं डालकर एक्सप्रेसवे पर ही खुले में कूड़ा डाल रहीं हैं। दिनों दिन बढते इस कूड़े को पहाड़ को देखते हुए लोगों को खतरा सता रहा हैं कि यहां पर भी दिल्ली की तरह कूड़े के पहाड़ खड़े न हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here