Faridabad शहर में सड़कों के बाद अब पार्कों को लेकर यहां की जनता परेशान, यहां जानें कैसे

0
333
 Faridabad शहर में सड़कों के बाद अब पार्कों को लेकर यहां की जनता परेशान, यहां जानें कैसे

फ़रीदाबाद शहर के जलभराव को देख कर लगता है कि यह औद्योगिक नगरी नहीं बल्कि सीवर के गंदे पानी की नगरी है। क्योंकि यहां पर जगह-जगह सड़कों पर सीवर का गंदा पानी भरा रहता है। लेकिन अब यह सीवर का पानी सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा है बल्कि सेक्टरों के पार्कों में भी घुसने लगा है। जिस वजह से यहां के पार्को का हाल बदहाल हो चुका है।

Faridabad शहर में सड़कों के बाद अब पार्कों को लेकर यहां की जनता परेशान, यहां जानें कैसे

बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद के सेक्टर 8 के सिही छेत्र के 12 एकड़ में बने संत सूरदास पार्क का हाल बड़ा ही ख़राब है, जिस वजह से वहा के लोग सुबह शाम की सैर के लिए बड़े ही परेशान है। उन्होंने अपनी इस समस्या के बारे में कई बार निगम के अधिकारियों से भी शिकायत कि हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

Faridabad शहर में सड़कों के बाद अब पार्कों को लेकर यहां की जनता परेशान, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दे कि इस पार्क का ट्रैक टूटा हुआ है, पार्क के अंदर ही सीवर का गंदा पानी जमा हो रहा है। जिस वजह से यहां पर गंदी बदबू आती हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि यहां पर कोई जानलेवा बीमारी न फैल जाए।

पार्क की इस हालत को देखकर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह ने कहा है कि,” मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। सीवर का पानी पार्क के अंदर जाने से रोका जाएगा,कार्यकारी अभियंता को मौके पर भेजकर जांच कराएंगे और जो कमियां है उसे दूर करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here