दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ने उजाड़ा फरीदाबाद की इस शानदार जगह को, यह जाने कौन सी है वह जगह

0
388
 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ने उजाड़ा फरीदाबाद की इस शानदार जगह को, यह जाने कौन सी है वह जगह

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम इन दिनों फरीदाबाद शहर में लगभग पूरा हो चुका है, इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद से शहर के वाहन चालकों की यात्रा और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी। एक तरफ जहां यह एक्सप्रेसवे जनता को सुविधा देगा वहीं दूसरी ओर इस एक्सप्रेस वे के बनने से जनता को काफी हर्जाना भी भुगतना पड़ा है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ने उजाड़ा फरीदाबाद की इस शानदार जगह को, यह जाने कौन सी है वह जगह

क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से फरीदाबाद‌ शहर का सबसे शानदार रोज गार्डन पूरी तरह से उजड़ गया है। यह गार्डन आधा किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। कुछ समय तक चहल-पहल वाला यह गार्डन आज पूरी तरह से विरान पड़ा है, क्योंकि अब यहां पर कोई भी सैर के लिए नहीं आता है, सिवाए बेसहारा पशुओं के। इसके पीछे का कारण है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण, क्योंकि इसके निर्माण के लिए इस गार्डन को उजाड़ दिया गया था।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ने उजाड़ा फरीदाबाद की इस शानदार जगह को, यह जाने कौन सी है वह जगह

अब आलम यह है कि इस गार्डन को एक बार दुबारा से सवारने के लिए ना ही तो NHAI सुन रहा है और ना ही प्रशासन। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले तक इस पार्क में फाउंटेन, सुंदर ट्रेक, सैकड़ों पेड़, बच्चों के लिए बहुत सी सुविधाएं थी। यहां पर सेक्टर 16, 17, न्यू बसेलेवा कॉलोनी तक के लोग घूमने आते थे।

इस गार्डन की ऐसी हालत को देखकर विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अश्वनी गौड ने बताया कि,”इस गार्डन को संवारने का काम एक बार फिर से जल्द शुरू किया जाएगा। सबसे पहले इसकी चारदीवारी की जाएगी, ताकि बेसहारा पशु अंदर न जा सके। बाकी अंदर कई तरह के काम किए जाएंगे जिसके बाद लोग यहां सैर करने के लिए आ सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here