शहर में जनता की परेशानी का समाधान करना और जन सुविधा का पूरा ध्यान रखना प्रशासन का काम होता है। लेकिन फरीदाबाद का प्रशासन काफी समय से अपने इस काम से चूक रहा है। जिस वजह से यहां के लोगों ने प्रशासन से शिकायत करने की बजाए अपने काम अपने आप ही सुधारने की ठान ली है। क्योंकि जनता द्वारा लाख शिकायत करने पर भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता है।
दरअसल लक्कड़पुर फाटक से जसवंत डेरा तक लोगों ने खुद से पैसे इकठ्ठे करके 400 मीटर की टूटी हुई सड़क को एक बार फ़िर से बनवाया है। इस काम में लगभग ₹5,40,000 का खर्च आया है। यदि सभी अपने एरिया की सड़क इसी प्रकार बनवाने लगे तो कुछ ही समय में प्रशासन का महत्व खत्म हो जाएगा। क्योंकि जब जनता को अपने आप ही सारे काम करने हैं तो वह प्रशासन को क्यों याद करेंगे।
इस पर सेक्टर 29 दयालबाग के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जेपी मिश्रा ने बताया कि,”यहां की सड़कें टूटी हुई थी, जिस वजह से लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, इसलिए लोगों ने स्वयं इस समस्या का समाधान करने के लिए पैसे इकट्ठे करके सड़क का निर्माण करवा दिया।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस रोड का उद्घाटन रविवार को समाजसेवी अर्जुन सिंह और महेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उनके साथ ओपी शर्मा, आरपी सिंह, दिनेश मुखिया, संतोष राना, दिलीप तिवारी, रमेश बेहरा, रमेश मौर्य, त्रिभुवन मौर्य सहित अन्य जन मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…