इस बार की बारिश ने खोले फ़रीदाबाद प्रशासन के राज, यहां जानें आखिर कौन से हैं वो राज

0
314
 इस बार की बारिश ने खोले फ़रीदाबाद प्रशासन के राज, यहां जानें आखिर कौन से हैं वो राज

इस बार की बारिश ने न सिर्फ आम आदमी को परेशान किया हैं, बल्कि शहर का प्रशासन को भी परेशान करके रख दिया है। क्योंकि बारिश ने आते ही प्रशासन के राज खोलने शुरू कर दिए हैं। क्योंकि प्रशासन के मुताबिक इस बार मानसून में जलभराव से निपटने के लिए काफ़ी मेहनत की गई थी, लेकिन सिर्फ़ कागजों में, असल में नहीं। जिस वजह से अब बारिश के पानी में धीरे धीरे अफसरों के सारे झूठ धूलते जा रहें हैं।

इस बार की बारिश ने खोले फ़रीदाबाद प्रशासन के राज, यहां जानें आखिर कौन से हैं वो राज

बता दें कि बारिश का पानी अब सड़कों पर ही नहीं भर रहा, बल्कि घरों में भी घुस रहा हैं। शहर के ऐसे हालातों को देखते हुए बीते सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में सीएम ने डीसी को आदेश दिया था कि वह जल्द से जल्द जल निकासी का इंतजाम करें, इसके साथ ही यमुना नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों के खानें और रहने का इंतजाम भी करे।

इस बार की बारिश ने खोले फ़रीदाबाद प्रशासन के राज, यहां जानें आखिर कौन से हैं वो राज

सीएम के आदेश के बाद डीसी ने भी एक मीटिंग बुलाई, इस मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारियो को बुलाकर उन्हें आदेश देकर शहर में 52 जगह चिह्नित करके 52 टीमें बना दी है। ये टीम यमुना किनारे बसे गांवों का दौरा करके उनके लिए सेफ हाउस बनाएंगे। इसके साथ ही शहर का पानी निकालने के लिए 55 डिस्पोजल भी लगाए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस मीटिंग में DSP हर्षवर्धन, SDM फरीदाबाद परमजीव चहल, SDM बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, SDM बड़खल पंकज सेतिया, DDPO राकेश मोर, DRO विजेंद्र राणा के साथ MCF स्मार्ट सिटी फरीदाबाद, महाप्राधिकरण निगम, नेशनल हाईवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here