इस खूबसूरत जगह के लिए फरीदाबाद से जल्द शुरू होगी नई रोडवेज बसे,‌ यहां जाने पूरी जानकारी

0
435
 इस खूबसूरत जगह के लिए फरीदाबाद से जल्द शुरू होगी नई रोडवेज बसे,‌ यहां जाने पूरी जानकारी

जिन लोगों को हिल स्टेशन घूमने का शौक है उनके लिए ये खबर बड़ी ही खास है, क्योंकि अब बहुत जल्द शिमला हिल स्टेशन के लिए फरीदाबाद से 2 नई रोडवेज बसें शुरू होने वाली है। जिसके बाद से आप बिना किसी दिक्कत के फरीदाबाद से शिमला जा सकेंगे।

इस खूबसूरत जगह के लिए फरीदाबाद से जल्द शुरू होगी नई रोडवेज बसे,‌ यहां जाने पूरी जानकारी

जानकारी के मुताबिक परमिट लेने के लिए रोडवेज ने दो बसों की मांग की है, यदि परमिट मिलता है तो बस डिपो से सुबह के समय शिमला के लिए बस शुरू की जाएगी। महामारी से पहले बल्लभगढ़ बस डिपो से सुबह और शाम के समय शिमला के लिए बसों को चलाया जाता था, लेकिन महामारी के बाद बस की संख्या कम होने की वजह से इन बसों को बंद कर दिया गया है। लेकिन अब बसों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए एक बार दोबारा से बसों को शुरू किया जाएगा।

इस खूबसूरत जगह के लिए फरीदाबाद से जल्द शुरू होगी नई रोडवेज बसे,‌ यहां जाने पूरी जानकारी

बता दें कि फिलहाल बस डिपो में 138 बसें हैं, जिसमें वॉल्वो बस, मिनी बस और किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें हैं। महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि,” दोबारा से शिमला बस को शुरू करने के लिए परमिट लेने की तैयारी की जा रही है। परमिट आने के बाद बस को शुरू कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here