फरीदाबाद के लोग जल भराव की समस्या से काफी परेशान रहते हैं, ऐसे में उन्हें इस जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक कदम उठाया है। इस कदम के तहत सरकार जमीन मे पाइप लाइन बिछाकर उसे डिस्पोजल से जोड़ेगी। ताकि सारा पानी दिल्ली आगरा नहर में पहुंच जाए।
बता दें कि इस पाइपलाइन को सरकार दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास बने सेक्टरों और सोसाइटियों में बिछाएगी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि,”NHAI ने पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है, वह इस काम को 10 दिन में पूरा करेगा।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,”इसके लिए NHAI के अधिकारियों ने नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग के साथ एक टीम बनाई है। ये टीम कई क्षेत्रों में पानी भरने की समस्या को मद्देनजर रखते हुए पाइप लाइन बिछाने का काम करेंगी, इससे शहर के लाखों लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।”
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल खेड़ी पुल के पास, BPTP पुल (सेक्टर-13-14 डिस्पोजल), DND-फरीदाबाद, बाईपास-सोहना (एनएच-148एनए) सेक्टर-9 डिस्पोजल के पास 900 MM के पाइप बिछा दिए गए हैं।