फ़ल व सब्ज़ी के सैकड़ों विक्रेताओं के लिए ये ख़बर बड़ी काम की है, क्योंकि वह रोजाना ताज़ा फ़ल और सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी जाते हैं। ऐसे में उन्हें सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ सकता हैं। क्योंकि बुधवार की बारीश ने बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी को झील में तब्दील कर दिया है।
ऐसे में यह जलभराव वहां के दुकानदारों और सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं के लिए एक आफत बन गया है, क्योंकि वह जलभराव की वजह से मंडी में नहीं जा पा रहे हैं। जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। बता दें कि इस बार सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने 10 इंच का पाइप डालकर पाइप लाइन बिछाई थी।
ताकि बिना किसी दिक्कत के बारिश का पानी निकल सके, लेकिन मंडी के जलभराव के सामने नगर निगम की यह पाइपलाइन भी नाकामयाब होती हुई नजर आ रही है। इसके साथ में मोहना रोड की नाली भी जाम हो गई है, जिस वजह से बारिश का सारा पानी सड़कों पर जमा हो गया है।
मंडी में जलभराव की समस्या पर मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के सचिव इंद्रपाल ने बताया कि,”पानी की निकासी के लिए मंडी में पाइप लगा हुआ है, मोटर के जरिए पानी निकाला जा रहा है। लेकिन इसका कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।” इसके साथ उन्होंने बताया कि बारिश के पानी के साथ ही कॉलोनियों का पानी भी मंडी में भरता है, जिस वजह से लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।