DHBVN ने एक बार फ़िर से उड़ाई फरीदाबाद की जनता की नींद, यहां जानें कैसे

0
352
 DHBVN ने एक बार फ़िर से उड़ाई फरीदाबाद की जनता की नींद, यहां जानें कैसे

इन दिनों फरीदाबाद के लाखों लोगों की नींद उड़ी हुई है, उनकी इस उड़ी हुई नींद के पीछे की वजह है दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN)। क्योंकि DHBVN के लाख प्रयासों के बाद भी शहर की जनता को बिजली कटौती से निजात नहीं मिल रहा हैं। क्योंकि बीते बुधवार को शहर की जनता ने 16 घंटे के बिजली कट को सहा है।

DHBVN ने एक बार फ़िर से उड़ाई फरीदाबाद की जनता की नींद, यहां जानें कैसे

बता दें कि ये कट एसजीएम, सेक्टर 10, सेक्टर 82, ओल्ड फरीदाबाद, ग्रीन फील्ड और नगला एनक्लेव पार्ट 2 में लगा। यहां के लोगों का कहना है कि शहर में जरा सी बूंदाबांदी होने पर भी बिजली काट दी जाती है, बिजली निगम के अधिकारी हमारी समस्या को नहीं सुनते हैं।

DHBVN ने एक बार फ़िर से उड़ाई फरीदाबाद की जनता की नींद, यहां जानें कैसे

वहीं इस बिजली कटौती पर DHBVN के अधिकारियो का कहना है कि शहर में हर रोज 2 लाख यूनिट से ज़्यादा बिजली की सप्लाई की जाती है, लेकिन इसके बाद भी लोग बिजली कट से तंग रहते हैं। उनके पास रोजाना हजारों लोगों के फोन आते हैं, जिस वजह से सबके फोन उठाना संभव नहीं हो पाता है। लेकिन उन्हें जिन शिकायतों का पता चलता है, उसे वह उसका तुरंत ही समाधान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here