पिछले दिनों की आई हुई बाढ़ से फरीदाबाद की जनता का जीवन दुबारा से पटरी पर नहीं आ रहा है, जैसे बाढ़ की वजह से EMU पटरी पर नहीं आ रही है। दरअसल जब से यमुना का जलस्तर बढ़ा है, जब से ही लोहे का पुराने पुल को बंद कर दिया गया है, जिस वजह से पलवल से फरीदाबाद चलने वाली एक EMU ट्रेन को बंद कर दिया गया है।
अब आलम यह है कि इस ट्रेन के बंद होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि EMU ट्रेन सिर्फ़ बाढ़ की वजह से ही बंद नहीं हुईं हैं, बल्कि कई बार एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने पर भी EMU ट्रेन में देरी हो जाती हैं। जिस वजह से यात्रियों को भी अपनी मंजिल पर पहुंचने में देरी हो जाती हैं।
अपनी इस समस्या का समाधान करने के लिए यात्री बार बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को ट्वीट करते हैं, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं होता है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ट्रेनों का संचालन बेहतर हो इसके लिए रेलवे विभाग में चौथी लाइन बिछाई थी। लेकिन इस चौथी लाइन के बाद भी रेलवे के संचालन में कोई सुधार नहीं हुआ है। अब भी लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
EMU के बंद होने पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएस भंडारी ने बताया है कि,” फिलहाल बारिश के कारण वहां के सेक्शन पर ट्रेनों के संचालन पर असर नहीं है। EMU भी रद्द नहीं है, बल्कि कभी-कभार ही देरी से आती है।”