फरीदाबाद की जनता भूलकर भी ना ले शहर के इस क्षेत्र की कॉलोनियों में घर, यहां जानें इसके पीछे की वजह

0
502
 फरीदाबाद की जनता भूलकर भी ना ले शहर के इस क्षेत्र की कॉलोनियों में घर, यहां जानें इसके पीछे की वजह

अगर आप फरीदाबाद की कॉलोनियों में घर लेने की सोच रहें हैं तो, ये ख़बर आपके बड़े ही काम की है। अगर आपने तिगांव विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में घर लिया तो आपको पछताना पड़ सकता हैं। क्योंकि इस समय यहां की कॉलोनियों की हालत गांव से भी ज्यादा बत्तर है।

फरीदाबाद की जनता भूलकर भी ना ले शहर के इस क्षेत्र की कॉलोनियों में घर, यहां जानें इसके पीछे की वजह

बता दें कि यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उनके पास ना ही तो पक्की सड़कें हैं, और ना ही पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था है। बिजली के खम्भे पर तार लटके हुए हैं, कई दिनों तक बिजली गायब रहतीं है। अपनी इस समस्या का समाधान करने के लिए बीते सोमवार को सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें इस क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर शामिल हुए।

फरीदाबाद की जनता भूलकर भी ना ले शहर के इस क्षेत्र की कॉलोनियों में घर, यहां जानें इसके पीछे की वजह

कॉलोनी की इस हालत को देखते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि,”भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, खासकर तिगांव क्षेत्र की कॉलोनियों में। क्योंकि यहां पर पिछले 9 सालों में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगाई गई है।” इसी के साथ उन्होंने यहां के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बैठक में ललित नागर के अलावा आशीष गोयल, शाहिद खान, रिंकू सिंह, मुकुट पाल, रफीक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here