Faridabad के इन 24 गांवों के सुधरेंगे हालत, यहां जानें आखिर कौन से है वो गांव

0
384
 Faridabad के इन 24 गांवों के सुधरेंगे हालत, यहां जानें आखिर कौन से है वो गांव

जो लोग शहर की टूटी सड़कों, सीवर-पानी की समस्या से परेशान हैं उन लोगों के लिए ये खबर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब बहुत जल्द नगर निगम इन 24 गांव का विकास कार्य करने वाला हैं। निगम इन गांव में सड़क, सीवर-पानी, गांवों के प्रवेशद्वार, बरात घर, पार्क, पक्की गलियां, गांवाें में चौपाल, पुस्तकालय, तालाबों के सौंदर्यीकरण करवाने समेत अन्य कार्य कराएगा।

Faridabad के इन 24 गांवों के सुधरेंगे हालत, यहां जानें आखिर कौन से है वो गांव

जानकारी के मुताबिक़ निगम इन 24 गांव पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बता दें कि इन गांव को करीब 2 साल पहले नगर निगम में शामिल किया गया था। जिसके बाद से निगम को इन 24 गांव की जमीन और पंचायतों का पैसा तो मिल गया था। लेकिन निगम ने विकास कार्य कुछ नहीं किए थे।

Faridabad के इन 24 गांवों के सुधरेंगे हालत, यहां जानें आखिर कौन से है वो गांव

जानकारी के लिए बता दें कि इन 24 गांव में नीमका (662.93 लाख), बादशाहपुर(211.91 लाख) भूपानी(97.03 लाख), खेड़ीकला(107.92 लाख), खेड़ीखुर्द(75.90 लाख), फरीदपुर(66.49 लाख),भाटोला(145 लाख), भाटोली(289.29 लाख), मिर्जापुर(292 लाख),नाचौली(136 लाख), टिकावली(157.66 लाख),रिवाजपुर(106 लाख), तिलपत(126.16 लाख), पलवली(146.42 लाख), मवई(119 लाख), नवादा(300.72 लाख), सोतई(35.37 लाख),साहपुरा(12.20 लाख), मच्छगर(60.29 लाख), और मुजेठी(318 लाख) गांव शमिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here