बीते दिन फरीदाबाद की जनता दिल्ली में फसी रहीं, इसके पीछे की वजह थी बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर के टोल प्लाजा पर फास्टैग का ठीक ढंग से काम न करना। फास्टैग के ठीक ढंग से काम न करनें की वजह से टोल पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिस वजह से हजारों लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। हालाकि 15 मिनट बाद यहां का फास्टैग ठीक ढंग से काम करने लगा , जिस वजह से स्थिति सामान्य हो गईं।
दिल्ली से फरीदाबाद आ रहीं ओल्ड फरीदाबाद की निवासी जिया ने बताया कि,”वह दोपहर में दिल्ली से वापस अपने घर जा रही थी। लेकिन जब वह टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां पर वाहन रुक-रुक चल रहे थे। उनकी कार से आगे 10 वाहन थे और पीछे भी करीब इतने ही वाहन थे। उन्हें यहां से निकलने में करीब 15 मिनट लग गए।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,”टोल प्लाजा की केवल दो लेन पर ही वाहनों की कतार लगी हुई थी। क्योंकि फास्टैग ख़राब हो गया था और वाहनों को हाथ वाली मशीन से स्केन करके निकाला जा रहा था। जिस वजह से देरी हो रही थी।”