क्या शहर में पक्के रैंप का होना हैं असली जलभराव की वजह, जानें यहां

0
491
 क्या शहर में पक्के रैंप का होना हैं असली जलभराव की वजह, जानें यहां

इन दिनों फरीदाबाद शहर में बारिश के बाद जलभराव होना आम हो गया है, ऐसे में इस जलभराव को लेकर हाई कोर्ट का मानना है कि इसके पीछे की वजह का मुख्य कारण है घरों, कमर्शल संस्थानों के बाहर पक्के रैंप का बना होना। क्योंकि तारकोल की बनी हुई सड़क से बारिश का पानी नीचे जमीन तक नहीं पहुंच पाता है, जिस वजह से यह पानी ऊपर ही रह जाता हैं और जलभराव हो जाता हैं।

क्या शहर में पक्के रैंप का होना हैं असली जलभराव की वजह, जानें यहां

जलभराव की इस दिक्कत को देखते हुए हाई कोर्ट ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) को आदेश दिए हैं कि वह प्लाटों की नीलामी करते हुए यह ध्यान रखें की घरों के बाहर कच्ची जगह छोड़ी जाए और ग्रीन बेल्ट का विकास किया जाए।

क्या शहर में पक्के रैंप का होना हैं असली जलभराव की वजह, जानें यहां

बता दें कि घरों के सामने पक्के रैंप सिर्फ आम जनता के घरों के सामने ही नहीं है बल्कि नगर निगम के अधिकारियों, राजनेताओं के घर के सामने भी है। जानकारी के लिए बता दें कि यदि बारिश का पानी नीचे ज़मीन में जाता है तो उस से दो फ़ायदे होएंगे। पहला शहर में जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होएगी, दूसरा ग्राउंड वॉटर लेवल बढ़ेगा, जोकि भविष्य में हमारे ही काम आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here