Faridabad के सरकारी खेल परिसर पर निजी कोच कर रहे हैं कुछ ऐसा कि, सरकार की हों रही है जेब खाली

0
638
 Faridabad के सरकारी खेल परिसर पर निजी कोच कर रहे हैं कुछ ऐसा कि, सरकार की हों रही है जेब खाली

दूसरो की जमीन पर कब्ज़ा करना शायद फरीदाबाद की जनता को बहुत ही ज्यादा पसंद है। क्योंकि नालों, घरों पर कब्ज़ा करने के बाद अब यहां के लोग सरकारी खेल परिसर पर भी अपना कब्ज़ा करके बैठे हैं। दरअसल सेक्टर 12 में स्थित सरकारी राज्य खेल परिसर पर इन दिनों निजी प्रशिक्षकों ने अपना कब्जा किया हुआ है।

Faridabad के सरकारी खेल परिसर पर निजी कोच कर रहे हैं कुछ ऐसा कि, सरकार की हों रही है जेब खाली

वहा पर वह अपने छात्रों को एथलेटिकस, रोलर स्केटिंग और मुक्केबाजी की ट्रेनिंग देकर प्रति महीने बीना किसी खर्चे के लाखों रुपए कमा रहे हैं। क्योंकि उन्हें ट्रेक की मरम्मत कराने पर किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता हैं। बता दें कि इस खेल परिसर में जिला अधिकारी का कार्यालय भी है, लेकिन उन्हें इस बात की कोई सुध तक नहीं है।

Faridabad के सरकारी खेल परिसर पर निजी कोच कर रहे हैं कुछ ऐसा कि, सरकार की हों रही है जेब खाली

इसी के साथ बता दें कि जनवरी 2019 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 8.87 करोड़ की लागत से 8 लाइनों वाला 400 मीटर का ट्रैक बनवाया था। इन ट्रैकों पर आज खेल कूद की तैयारी के साथ साथ फौज में भर्ती की तैयारी भी कराई जाती हैं।

इस पर जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया ने बताया कि,”बाहरी लोग बच्चों को प्रशिक्षक जरूर दे रहे हैं, लेकिन मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं है कि वह बच्चों से पैसे लेते हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी दे दी गई है और उन्हें बाहर भी किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here