Faridabad के इन गांव का विकास कार्य फसा दो विभागो के बीच, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
470
 Faridabad के इन गांव का विकास कार्य फसा दो विभागो के बीच, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

शहर की जनता एक तो पहले ही शहर में विकास कार्य न होने की वज़ह से दुखी हैं, ऊपर से उनके क्षेत्र का विभागों के बीच में फसा होना और भी ज्यादा चिंता जनक है। क्योंकि अगर वह एक विभाग से अपनी दिक्कत के बारे में बोलते हैं तो वह विभाग उस समस्या को ठीक करने की वज़ह दूसरे विभाग पर डाल देता हैं।

Faridabad के इन गांव का विकास कार्य फसा दो विभागो के बीच, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

दरअसल इन दिनों यही हाल फतेहपुर तगा से मादलपुर को जाने वाली सड़क का है। यह सड़क भी दो विभागों के बीच में फस कर रह गई है। यह सड़क पूरी तरह से झज्जर हुई पड़ी है और इस सड़क पर हमेशा जलभराव रहता है। इस सड़क से गांव वासी बहुत ही ज्यादा परेशान है, क्योंकि जलभराव से उनका यहां से निकलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले फतेहपुर तगा से मादलपुर को जाने वाली सड़क को मार्केटिंग बोर्ड ने बनवाया था। मार्केटिंग बोर्ड ग्रामीण क्षेत्र के लिए लिंक रोड बनाता है। लेकिन अब सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड की कुछ सड़क बनाने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दे दिया है।

Faridabad के इन गांव का विकास कार्य फसा दो विभागो के बीच, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

जब से सरकार ने यह जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया है जब से ही मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच में यह विवाद चल रहा है कि कौन सा विभाग कौन से क्षेत्र की सड़क को बनाएगा। इस विवाद के चलते कई क्षेत्रों की सड़क आदेश मिलने के बाद भी झज्जर हालत में है।

इस पर हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता रमेश देशवाल का कहना है कि,”फतेहपुर तगा -मादलपुर सड़क को मार्केटिंग बोर्ड ने लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया है। करीब 1 महीने पहले इसका पत्र लोक निर्माण विभाग को जा चुका है।”

वही लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु का कहना है कि,” सड़क का पत्र मार्केटिंग बोर्ड से 20 दिन पहले मिला है, यदि सड़क की चौड़ाई 33 फुट से कम हुई तो लोक निर्माण विभाग उसे अपने नियंत्रण में नहीं लेगा। सड़क का निरीक्षण कराया जाएगा, अगर यह सड़क नियम के अनुसार ठीक हुई तो जल्दी टूटे हुए भागों को बना दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here