फरीदाबाद के अधिकारियो ने नजरंदाज किया उपमुख्यमंत्री का आदेश, यहां जानें पूरी ख़बर

0
454
 फरीदाबाद के अधिकारियो ने नजरंदाज किया उपमुख्यमंत्री का आदेश, यहां जानें पूरी ख़बर

फरीदाबाद के अधिकारियो ने कसम खाई हुई है कि वह किसी का भी कहा नहीं मानेंगे। क्योंकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री के आदेश को नजरंदाज कर दिया है। दरअसल उपमुख्यमंत्री ने जनता की समस्या को समझते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया था कि वह पाली-भांखरी टोल के जर्जर सड़क का निर्माण करके उसे दुरुस्त कर दे। लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ किया नहीं है।

फरीदाबाद के अधिकारियो ने नजरंदाज किया उपमुख्यमंत्री का आदेश, यहां जानें पूरी ख़बर

बता दें NIT के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में इस सड़क का मुद्दा उठाया था, जब उपमुख्यमंत्री ने उन्हे आश्वासन दिया था कि अप्रैल 2023 तक यह सड़क दुरुस्त हो जाएगी। लेकिन अभी तक तो निर्माण विभाग ने टेंडर भी जारी नहीं किए हैं। ऐसे में इस सड़क का ठीक होना मुश्किल लग रहा है।

फरीदाबाद के अधिकारियो ने नजरंदाज किया उपमुख्यमंत्री का आदेश, यहां जानें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें इस सड़क की ऐसी हालत कई सालों से हैं, रोजाना यहां से हजारों लोग गुजरते हैं। ऐसे में बारिश के दिनों में उन्हें इस मार्ग पर बेहद दिक्कत होती हैं, क्योंकि इस सड़क पर पानी भर जाता हैं। जिस वजह से हादसे की संभावना बढ़ जाती हैं।

इसी के साथ बता दें कि पिछले कुछ दिनों से 200 मीटर की पाली भांखरी टोल की सड़क को बनवाने के लिए यहां के लोग यज्ञ कर रहे हैं। ताकि उनके इस यज्ञ से प्रशासन को थोड़ी सद्बुद्धि मिले और वह यहां की सड़क का सुधार जल्दी से करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here