स्मार्ट सिटी में इस लापरवाही के चलते रोज़ वाहन चालक गवा रहें अपनी जान, यहां जानें पूरी ख़बर

0
368
 स्मार्ट सिटी में इस लापरवाही के चलते रोज़ वाहन चालक गवा रहें अपनी जान, यहां जानें पूरी ख़बर

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है, कि इन जर्जर सड़कों पर भी वाहन चालक लापरवाही बरतते है। दरअसल स्मार्ट सिटी की सड़कों पर वाहन चालक बिना हेलमेट लगा के स्मार्ट बनकर चलते हैं। जिस वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो जाते है। कभी कभी तो उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता हैं।

स्मार्ट सिटी में इस लापरवाही के चलते रोज़ वाहन चालक गवा रहें अपनी जान, यहां जानें पूरी ख़बर

बता दें कि बिना हेलमेट लगा कर चलने वाले वाहन चालकों पर शहर की यातायात पुलिस भी रोक नहीं लगा पा रही हैं। इतनी लापरवाही वाहन चालक जब कर रहे जब शहर के प्रमुख मार्गों और चौकों पर 800 CCTV कैमरे हैं। मिली हुई जानकारी के मुताबिक़ पीछे 6 महीनों में 40 दो पहिया वाहन चालकों ने इसी लापरवाही की वज़ह से अपनी जान गवाई है।

स्मार्ट सिटी में इस लापरवाही के चलते रोज़ वाहन चालक गवा रहें अपनी जान, यहां जानें पूरी ख़बर

इस पर ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर दर्पण कुमार का कहना है कि,” पुलिस यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं। रोजाना करीब 500 लोगों का चालान किया जाता है, जिसमें से 100 चालान बिना हेलमेट लगाने वाले वाहन चालकों के होते हैं।”

इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की कि वह घर से निकले से पहले अच्छी क्वॉलिटी वाला हेलमेट पहने और फिर दो पहिया वाहन स्टार्ट करें।

जानकारी के लिए बता दें कि इतनी लापरवाही वाहन चालक जब कर रहे जब शहर में समय समय पर हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। लेकिन वह हैं कि हेलमेट को एक बोझ समझते हैं, जिम्मेदारी नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here