फरीदाबाद शहर की NIT-5 सिर्फ नाम के लिए स्मार्ट, सुविधाओ के लिए नहीं, यहां जानें कैसे

0
718
 फरीदाबाद शहर की NIT-5 सिर्फ नाम के लिए स्मार्ट, सुविधाओ के लिए नहीं, यहां जानें कैसे

एक समय था जब फरीदाबाद के स्मार्ट इलाकों के नाम आते ही NIT सबसे पहले नंबर पर आता है। क्योंकि यहां लोगो के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है NIT सिर्फ नाम की ही स्मार्ट रह गई है, बल्कि सुविधाओं के लिए नहीं।

फरीदाबाद शहर की NIT-5 सिर्फ नाम के लिए स्मार्ट, सुविधाओ के लिए नहीं, यहां जानें कैसे

बता दें कि इन दिनों NIT 5 की हालत बहुत ही ज्यादा बदतर है, यहां के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके पास मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ समस्याएं हैं। यहां की सीवर लाइन पिछले 5 सालों से ब्लॉक है, जिस वजह से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है। बिजली 7-7 घंटों के लिए गायब हो जाती है। वहीं अगर पानी की सप्लाई की बात करें तो वह भी हफ्ते में सिर्फ और सिर्फ 1 दिन आता है। जिस वजह से यहां के लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता हैं।

फरीदाबाद शहर की NIT-5 सिर्फ नाम के लिए स्मार्ट, सुविधाओ के लिए नहीं, यहां जानें कैसे

यह सब काफी नहीं था कि अब इस क्षेत्र में चोरी और छीना झपटी की वारदातें भी होने लगी है। इस समस्या की शिकायत यहां के लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों और बडकल की विधायक सीमा त्रिखा से भी की है, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि NIT-5 में बैंक, कोचिंग सेंटर, बैंक्वेट हॉल, और बड़े बड़े अस्पताल हैं। यहीं कारण है कि यहां पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here