फ़रीदाबाद में लिपिकों की हड़ताल के बाद से एक बार फिर से शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, लेकिन ये कार्य अभी भी ठप

0
565
 फ़रीदाबाद में लिपिकों की हड़ताल के बाद से एक बार फिर से शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, लेकिन ये कार्य अभी भी  ठप

फरीदाबाद की तहसीलों में पांच जुलाई से लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। हड़ताल के चलते यहां पर रजिस्ट्री होना, ड्राइविंग लाइसेंस बनना और रिहायशी प्रमाण पत्र बनना पूरी तरह से बंद हो गया हैं। जिस वजह से जनता अपने काम कराने के लिए इधर-उधर परेशान घूम रही है।

फ़रीदाबाद में लिपिकों की हड़ताल के बाद से एक बार फिर से शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, लेकिन ये कार्य अभी भी ठप

ऐसे में जनता की इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने 1 अगस्त से जिले के सभी उपमंडल कार्यालयों पर रजिस्ट्री करने का काम तहसीलदारों को सौप दिया है। जिस वजह से उपमंडल कार्यालयों में रजिस्ट्री कार्य तो शुरू हो गए हैं, लेकिन सरल केंद्र बंद होने की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्य और कई अन्य कार्य बंद हैं। ऐसे में अब भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

फ़रीदाबाद में लिपिकों की हड़ताल के बाद से एक बार फिर से शुरू हुआ रजिस्ट्री कार्य, लेकिन ये कार्य अभी भी ठप

बता दें कि रोजाना बल्लभगढ़ में 30 से 40 रजिस्ट्री करी जा रहीं हैं। ये रजिस्ट्री टोकन नंबर के आधार पर करी जा रहीं हैं। बल्लभगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान स्वर्ण सिंह आर्य ने बताया कि,”रजिस्ट्री का कार्य तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन लाइसेंस, RC और अन्य प्रमाण पत्र के कार्य नहीं हों रहे हैं। इसलिए लोगों को परेशानी आ रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here