करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कें डूबी अंधेरे में, वाहनों को आवाजाही मे दिक्कत

0
370
 करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कें डूबी अंधेरे में, वाहनों को आवाजाही मे दिक्कत

सरकार स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को स्मार्ट बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। लेकिन कहीं न कहीं वह प्रयास विफल होते हुए नज़र आ रहे हैं। क्योंकि शहर की सड़कें करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई तो जाती है, लेकिन उनकी समय पर न ही तो मरम्मत होती हैं और न ही उन सड़कों पर लाइट की उचित व्यवस्था है।

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कें डूबी अंधेरे में, वाहनों को आवाजाही मे दिक्कत

आलम यह है कि यह सड़के रात के अंधेरे में डूबी रहती हैं, इन पर सफ़र करना मानो मौत को न्यौता देना हैं। क्योंकि अंधेरे में किनारे खड़े वाहन, गढ्ढे, बेसहारा पशु, सड़क किनारे लगे पेड़ नही दिखते हैं, जिस वजह वाहन चालक उन से टकरा जाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कें डूबी अंधेरे में, वाहनों को आवाजाही मे दिक्कत

जानकारी के लिए बता दें कि बड़खल की रोड़ शहर की पहली स्मॉर्ट रोड हैं, करीब एक साल पहले इसे 42 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था। उस समय इस रोड़ पर 50 लाख रुपए की लाइट लगाई गई थी, लेकिन आज उन मे से कुछ ही लाइट काम कर रही हैं। इसी के साथ बता दें कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने शहर की 19 सड़कें बनाई है, उन पर दिखाने के लिए लाइट भी लगाई हैं। लेकिन उनकी मरम्मत का टेंडर अभी तक जारी नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here