फरीदाबाद में प्रशासन के आधे अधूरे कार्यों की वजह से जनता को हों रहा हैं नुकसान, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
581
 फरीदाबाद में प्रशासन के आधे अधूरे कार्यों की वजह से जनता को हों रहा हैं नुकसान, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

लंबे समय से जर्जर पड़ी हुई पाली भांखरी टोल की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला हैं। प्रशासन इस सड़क को सीमेंटेड बनवाने की तैयारी कर रहा हैं। प्रशासन इस टूटी सड़क का दुबारा से निर्माण तो करा रहा हैं, लेकिन इस सड़क पर होने वाले जलभराव का समाधान नहीं कर रहीं हैं।

फरीदाबाद में प्रशासन के आधे अधूरे कार्यों की वजह से जनता को हों रहा हैं नुकसान, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

ऐसे में जनता को इस आधे अधूरे कार्य से क्या ही फ़ायदा होगा। उनकी असली समस्या इस रोड़ पर जलभराव का होना है, क्योंकि जलभराव की वजह से ही यह सड़क टूटती हैं। यहां के लोग प्रशासन से मांग भी कर रहे हैं कि वह पहले इस पानी की निकासी पर कार्य करें, लेकिन प्रशासन अपने आगे कहा किसी की सुनता है।

फरीदाबाद में प्रशासन के आधे अधूरे कार्यों की वजह से जनता को हों रहा हैं नुकसान, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि पिछले 12 दिनों से इस सड़क का निर्माण कराने के लिए समाजसेवी सतिंदर फागना की देख रेख में यज्ञ भी चल रहा हैं। इसी के साथ बता दें कि इस रोड़ का निर्माण रिलायंस कंपनी 7 करोड़ रुपए की लागत से करेंगी। इस निर्माण में 1 किलोमीटर की सड़क सीमेंटेड और 2 किलोमीटर तक की सड़क तारकोल की बनाई जाएगी। साथ ही अमृत योजना के अधिकारी इस सड़क पर पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here