स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का नाम आते हैं, दूसरे राज्य के लोगो के मन में एक ऐसी सिटी की छवि उभर कर आती होगी कि वह सिटी वर्ल्ड क्लास होगी। वहा की जनता के पास हर एक सुविधा उपलब्ध होगी। वहा के रोड़ एक दम चका चक होगें। लेकिन अब दूसरे राज्यों के लोगो का ये भ्रम भी टूटने वाला हैं।
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन में दूसरे राज्य के प्रतिनिधि शहर के ऐसे ऐसे मार्गों से होकर गुजरने वाले हैं कि न चाहते हुए भी फरीदाबाद की छवि पर धूल उड़ ही जाएगी। बता दें कि सोमवार को सूरजकुंड की हरी-भरी वादियों के बीच इस सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। इस सम्मेलन में बीजेपी के बड़े बड़े नेता और 7 राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे। यह सभी प्रतिनिधि सूरजकुंड रोड से होकर आएंगे, लेकिन आलम यह है कि इन दिनों सूरजकुंड रोड की हालत खराब है, उस पर जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं।
हालांकि फरीदाबाद मेट्रो पॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी पिछले 8 महीनों से पूरी लापरवाही के साथ इस सड़क को बनाने का काम कर रही है, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इसी के साथ बता दे कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सम्मिलित होंगे, जिस वजह से टूटी हुई सड़क को लेकर FMDA के अधिकारियों की और ज्यादा हालत खराब हो रहीं है।