फरीदाबाद शहर की ये कमी बिगाड़ रही हैं करोड़ों के मकानों की रंगत, यहां जानें आख़िर क्या हैं यह कमी

0
550
 फरीदाबाद शहर की ये कमी बिगाड़ रही हैं करोड़ों के मकानों की रंगत, यहां जानें आख़िर क्या हैं यह कमी

फरीदाबाद शहर के लोगों का रहन सहन काफ़ी शाही है, वह अपने सुख और शौक के लिए अपनी ज़िंदगी भर की कमाई अपनें मकानों में लगा देते हैं। लेकिन जब आलीशान घरों के सामने गंदा पानी भरा हो तो वह उस पर काले धब्बें के समान लगता है।

फरीदाबाद शहर की ये कमी बिगाड़ रही हैं करोड़ों के मकानों की रंगत, यहां जानें आख़िर क्या हैं यह कमी

दरअसल NIT 5 का ब्लॉक A शहर के पाश इलाकों में से एक है। यहां पर करोड़ों की लागत से मकान बने हुए हैं, लेकिन नगर निगम की लापरवाही ने इन सब की रंगत बिगाड़ रखीं हैं। यहां पर गंदगी इस क़दर फैली हुई है कि यहां के लोग टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। यहां के लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में शिकायत भी करी है, लेकिन इसका अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

फरीदाबाद शहर की ये कमी बिगाड़ रही हैं करोड़ों के मकानों की रंगत, यहां जानें आख़िर क्या हैं यह कमी

बता दें कि यहां पर बैंक, कोचिंग सेंटर, नर्सिंग होम, बैंक्वेट हॉल, और बड़े बड़े अस्पताल जैसी सुविधा हैं। लेकिन पानी की किल्लत, बिजली कटौती, सीवर लाइन का जाम होना, जैसी असुविधा भी है।

इस पर नगर निगम के EXEN ओम दत्त का कहना है कि, “हम लगातार यहां की सीवर लाइन साफ़ करा रहे हैं।
यहां पर भरे हुए पानी को टैंकर से निकाला जा रहा है। सीवर लाइन बार-बार चौक क्यों हो रही है इसके लिए JE और SDO को निरीक्षण करके रिर्पोट तैयार करने को कहा गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here