फरीदाबाद के इन दो सरकारी स्कूलों में अभी तक शुरू नहीं हुई बुनियाद कक्षाएं, ये है इसके पीछे का कारण

0
425
 फरीदाबाद के इन दो सरकारी स्कूलों में अभी तक शुरू नहीं हुई बुनियाद कक्षाएं, ये है इसके पीछे का कारण

शहर के सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए सरकार ने बुनियाद योजना के तहत कक्षाएं शुरू की है। इसमें नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को 2 वर्षों तक आनलाइन अध्यापकों के माध्यम से आने वाले भविष्य की तैयारी कराई जाती हैं। ऐसे में इस योजना के तहत इन कक्षाओं के लिए शहर के 206 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है।

फरीदाबाद के इन दो सरकारी स्कूलों में अभी तक शुरू नहीं हुई बुनियाद कक्षाएं, ये है इसके पीछे का कारण

लेकिन बिजली और इंटरनेट की कमी के चलते शहर के दो स्कूलों में यह कक्षाएं अभी तक शुरू नहीं की गई है। बता दें कि यह कक्षाएं 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इन कक्षाओं को जिले के पांच सरकारी स्कूलों में दिया जाएगा। इस पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्री कृष्ण ने बताया कि,” बिजली और इंटरनेट की समस्याओं के चलते कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई है, जल्दी ही इन स्कूलों में भी कक्षाएं शुरू हो जाएगी।”

फरीदाबाद के इन दो सरकारी स्कूलों में अभी तक शुरू नहीं हुई बुनियाद कक्षाएं, ये है इसके पीछे का कारण

जानकारी के लिए बता दें कि यह कक्षाएं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदपुर और राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 28 में नहीं शुरू हो पाई है। जबकि राज्यकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 55, राज्यकीय कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल NIT 5, राजकीय सीनियर सेकेंड्री स्कूल चंदावली में यह बुनियादी कक्षाएं शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here