फरीदाबाद का यह सेक्टर अब नहाएगा उजियाले से, लोगों को मिलेगा अंधेरे से छुटकारा

0
387
 फरीदाबाद का यह सेक्टर अब नहाएगा उजियाले से, लोगों को मिलेगा अंधेरे से छुटकारा

फरीदाबाद के सेक्टर 10 में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा खास है, क्योंकि अब उन्हें बहुत जल्द अंधेरे से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल सेक्टर 10 के ब्लॉक-D-2 की सड़क के हर खंभे पर स्ट्रीट लाइट लगने वाली है। खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद से यहां की सड़के उजाले से नहा जाएगी। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहनों की अंधेरे की दिक्कत खत्म हो जाएगी।

फरीदाबाद का यह सेक्टर अब नहाएगा उजियाले से, लोगों को मिलेगा अंधेरे से छुटकारा

बता दे कि अंधेरे की इस समस्या के समाधान के लिए सेक्टर 10 के प्रधान जगजीत नैन, पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला और स्थानीय निवासी एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ ने विधायक नरेंद्र गुप्ता जी से मुलाकात की थी। विधायक ने उनको आश्वासन दिया था, कि वह जल्दी स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे और उन्हें इस अंधेरे से निजात दिलाएंगे।

फरीदाबाद का यह सेक्टर अब नहाएगा उजियाले से, लोगों को मिलेगा अंधेरे से छुटकारा

अब अपने वादे को पूरा करते हुए विधायक सेक्टर 10 के सभी खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगवा रहे हैं। अपना वादा पूरा करने पर समाजसेवी विरेंद्र शर्मा, RWA के महासचिव इंजीनियर अनूप वशिष्ठ, नेतराम चौहान और अनिल चौहान ने विधायक का धन्यवाद किया।

इसके अलावा सेक्टर 10 के प्रधान जगजीत नैन ने बताया कि, “जल्द ही सेक्टर के अधूरे पड़े सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही सेक्टर में सफाई की व्यवस्था ठीक करने के लिए भी पांच कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। यह कर्मचारी सड़कों के दोनों तरफ झाड़ियां साफ करेंगे, साथ ही सड़कों की सफाई का भी ध्यान रखेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here