इस वजह से फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशनों पर लगेगा समय, यहां जाने क्या है वो वजह

0
380
 इस वजह से फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशनों पर लगेगा समय, यहां जाने क्या है वो वजह

फरीदाबाद के जो लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, यह खबर उनके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस की वजह से स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिस वजह से चेकिंग में समय लगेगा। इसलिए यात्रियों को लेट होने से बचने के लिए स्टेशनों पर थोड़ी जल्दी से पहुंचना होगा।

इस वजह से फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशनों पर लगेगा समय, यहां जाने क्या है वो वजह

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर आतंकवादी बम लगा देते हैं, ताकि सरकार को ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके। इसलिए इस नुकसान से बचने के लिए स्वतंत्रता दिवस तक शहर की भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा टीम 24 घंटे तैनात रहेंगी। इसी के साथ लोगों से अपील की जा रही है कि, यदि उन्हें किसी बाहरी, अजनबी और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलता है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस वजह से फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशनों पर लगेगा समय, यहां जाने क्या है वो वजह

जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड की टीम ने मेवला महाराजपुर, बडकल, संत सूरदास सिही, राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर जांच करी है। इस जांच के दौरान सेक्टर 31 प्रबंधक विरेंद्र खत्री, थाना सराय प्रबंधक विनीत कुमार, पुलिस चौकी बस स्टैंड प्रभारी सज्जन कुमार, थाना मेट्रो प्रबंधक सुरेंद्र, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम के प्रभारी मोहन करण सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here