जल्द बनेगी फरीदाबाद के इस गांव में चार लेन की सड़क, इन जगहों के लोगों को मिलेगी राहत

0
521
 जल्द बनेगी फरीदाबाद के इस गांव में चार लेन की सड़क, इन जगहों के लोगों को मिलेगी राहत

फरीदाबाद के सेक्टर 56 के लोगों को टूटी हुई सड़क से राहत दिलाने के लिए, PWD बहुत जल्द 1.94 करोड़ की लागत से मादलपुर में 8 किलोमीटर की लंबी सड़क बनाने वाला हैं। PWD ने इस सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं जारी कर दी है। PWD ने इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 6 महीने रखा है।

जल्द बनेगी फरीदाबाद के इस गांव में चार लेन की सड़क, इन जगहों के लोगों को मिलेगी राहत

इस सड़क के निर्माण के बाद से लाखों लोगों को फ़ायदा होने वाला हैं, फिलहाल इस सड़क से निकलने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। क्योंकि यह सड़क जगह जगह से टूटी हुई है और इस सड़क पर जलभराव रहता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सड़क को पिछले 15 सालों से नहीं बनाया गया है, जिस वजह से इसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई है।

जल्द बनेगी फरीदाबाद के इस गांव में चार लेन की सड़क, इन जगहों के लोगों को मिलेगी राहत

लेकिन अब इस सड़क के बढते हुए उपयोग को देखते हुए इसे चार लेन का बनाया जाएगा, साथ ही सड़क को दोनों तरफ से 3-3 मीटर तक पक्का किया जाएगा। इसी के साथ बता दे कि इस सड़क के बनने के बाद से औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 24, सेक्टर 25, सेक्टर 58, सेक्टर 55, सेक्टर 56, सेक्टर 56A, आशियाना सोसायटी, राजीव कॉलोनी, गौछी, मुजेसर, NIT औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here