फरीदाबाद की इन जगहों पर भरे पानी के बदलते रंग ने बढ़ाया बीमारियों का खतरा, लोगों का गुजरना हुआ मुश्किल

0
322
 फरीदाबाद की इन जगहों पर भरे पानी के बदलते रंग ने बढ़ाया बीमारियों का खतरा, लोगों का गुजरना हुआ मुश्किल

फ़रीदाबाद शहर की सड़कों पर जगह जगह जलभराव रहता हैं, लेकिन NH 5, NH 3और YMCA के जलभराव ने तो हद ही पार कर दी। दरअसल यहां पर भरे हुए पानी का रंग बदल कर हरा हो गया है। यानि की यह पानी सड़ चुका है, इसमें से गंदी बदबू आती हैं, जिस वजह से लोगों को आवाजाही मे काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

फरीदाबाद की इन जगहों पर भरे पानी के बदलते रंग ने बढ़ाया बीमारियों का खतरा, लोगों का गुजरना हुआ मुश्किल

बता दें कि इस सड़े हुए पानी से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि इसमें मच्छर पनप रहे हैं। इस गंदगी के बढते हुए प्रकोप को देखते हुए यहां के लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि वह इस पानी की जल्द से जल्द सफाई कराएं। यदि दो-तीन दिन में ऐसा नहीं हुआ तो वह नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

फरीदाबाद की इन जगहों पर भरे पानी के बदलते रंग ने बढ़ाया बीमारियों का खतरा, लोगों का गुजरना हुआ मुश्किल

इसी के साथ बता दें कि YMCA की इस सड़क का इस्तेमाल सेक्टर 8,10,11,12 और बाईपास रोड पर जाने के लिए होता है। इस सड़क पर सबसे ज्यादा ऑटो चालक चलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here