फरीदाबाद के BPL परिवारों के लिए बड़ी ख़बर, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा सरसों का तेल

0
636
 फरीदाबाद के BPL परिवारों के लिए बड़ी ख़बर, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा सरसों का तेल

शहर में बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए, सरकार ने BPL परिवारों को राहत देने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस नई स्कीम के तहत अब BPL परिवारों को सरसों का तेल 20 रूपए प्रति लीटर की दर से दिया जाएगा। सरकार की इस नई स्कीम से पूरे फरीदाबाद जिले के लगभग 18 लाख BPL परिवारों को लाभ मिलेगा।

फरीदाबाद के BPL परिवारों के लिए बड़ी ख़बर, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा सरसों का तेल

बता दें कि राज्य के हर जिले में हर महीने तेल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने हैफेड और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (हरहित) नामक दो एजेंसियों को चुना है। जिसमें से हैफेड राज्य के 15 जिले और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (हरहित) राज्य के 7 जिलों में तेल बाटेंगे।

इसी के साथ बता दें कि यह सस्ता तेल लाभार्थियों को जुलाई के महीने से बाटा जाना था, लेकिन किसी वजह से यह बाटा नहीं गया। इसलिए अब यह सस्ता तेल अगस्त के महीने में बाटा जाएगा, इस महीने में जुलाई के महीने का तेल भी बाटा जाएगा। यानि की 2 महीनों का तेल एक साथ BPL परिवारों को दिया जाएगा।

फरीदाबाद के BPL परिवारों के लिए बड़ी ख़बर, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा सरसों का तेल

इस बारे में और जानकारी देते हुए फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि,”एक लाख रुपये से कम आय वालों परिवारों को दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दिया जाएगा।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि साल 2021 में BPL परिवारों को तेल के लिए 250 रुपये दिए जाते थे। लेकिन राज्य सरकार ने BPL परिवारों के लाभ को मद्देनजर रखते हुए 250 रूपए प्रति महीने दिए जाने वाली स्कीम पर पुनर्विचार किया और निर्णय लिया कि वह उन सभी परिवारों को 20 रूपए प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल देंगे, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here