फरीदाबाद में पतंग उड़ाना बन रहा हैं मौत का कारण, यहां जानें कैसे

0
411
 फरीदाबाद में पतंग उड़ाना बन रहा हैं मौत का कारण, यहां जानें कैसे

स्वतंत्रता दिवस आने वाला है ऐसे में लोग स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कुछ दिन पहले से ही आसमान में रंग बिरंगी पतंगें उड़ाना शुरू कर देते हैं। लेकिन अब पतंगे उड़ाना भी मौत का कारण बन रहा है। क्योंकि लोग इन पतंगों को उड़ाने के लिए चाइनीस मांझे का इस्तेमाल करते हैं। यह चाइनीज मांझा दिखने में बेशक से एक धागे के समान होता है। लेकिन काम यह तलवार से भी ज्यादा अच्छा करता है।

फरीदाबाद में पतंग उड़ाना बन रहा हैं मौत का कारण, यहां जानें कैसे

यह अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। इस पर रोक लगाने के बाद भी शहर में दुकानदार इसे खुले आम बेच रहे हैं, लेकिन पूछे जाने पर वह साफ मना कर देते हैं कि वह इस चाइनीस मांझे को नहीं बेच रहे हैं। बता दें कि यह चाइनीज मांझा सीसा, वज्रम गोंद, मैदा, एलमुनियम ऑक्साइड और जिरकोनिया ऑक्साइड से बना होता है।‌ जिस वजह से यह बहुत ही ज्यादा तेज धार वाला होता है।

फरीदाबाद में पतंग उड़ाना बन रहा हैं मौत का कारण, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें जब मांझा पतंग उड़ाने में उपयोग होता है, तो पतंग उड़ाते समय इस मांझे की डोर सड़क पर आ जाती हैं। इस वज़ह से यह बाइक सवार लोगों की गर्दन में इलझ जाता हैं, जिस वजह से वह जख्मी हो जाते हैं। कई बार तो वह मौत का भी शिकार हो जाते है।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह माझा चीन से आता था, लेकिन जब से इस पर प्रतिबंध लगा है जब से इसका कारोबार दिल्ली के आजादपुर, भडोला, जाफराबाद, सीलमपुर और पुरानी दिल्ली के इलाकों में चोरी छुपे होता है। इन्हीं जगहों से फरीदाबाद में भी माल आता है, शहर में सराय ख्वाजा, पल्ला, जवाहर कॉलोनी, डबुआ, बल्लभगढ़, NIT 1,5 और भी अन्य बाजारों में चीनी मांझा चोरी छुपे बेचा जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here