रक्षाबंधन के अवसर पर फरीदाबाद की बहनों को डाक विभाग ने दिया अनोखा तोहफ़ा, जानकर आप भी हों जाएंगे खुश

0
540
 रक्षाबंधन के अवसर पर फरीदाबाद की बहनों को डाक विभाग ने दिया अनोखा तोहफ़ा, जानकर आप भी हों जाएंगे खुश

रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला हैं, ये त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद ही ज्यादा खास होता है। इस दिन वह अपने भाई को राखी बांध कर उनसे अपनी रक्षा की कामना करती हैं। सभी बहनें राखी बांधने के लिए अपने भाई के पास जाती हैं, पर जिन बहनों के भाई उनसे दूर रहते हैं वह इस पावन त्यौहार को मना ही नहीं पाती।

रक्षाबंधन के अवसर पर फरीदाबाद की बहनों को डाक विभाग ने दिया अनोखा तोहफ़ा, जानकर आप भी हों जाएंगे खुश

लेकिन आज की यह ख़बर उन बहनों के लिए बेहद ही खास है जिनके भाई उनसे दूर रहते हैं, दरअसल इस बार डाक विभाग ने बहनों की राखियों को भाईयों तक सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। अब आप अपनी राखी वाटर प्रूफ लिफाफे के जरिए अपने दूर दराज रहने वाले भाईयों तक भेज सकते हैं। इस लिफाफे की कीमत मात्र 10 रूपए है।

रक्षाबंधन के अवसर पर फरीदाबाद की बहनों को डाक विभाग ने दिया अनोखा तोहफ़ा, जानकर आप भी हों जाएंगे खुश

इस बारे में और जानकारी देते हुए डाक विभाग के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि, “रक्षाबंधन पर बहनें अपने दूर दराज बैठे भाई को डाकिए की मदद से राखी भेजती हैं। लेकिन कई बार बरसात के मौसम में उनकी राखी के लिफाफे फट या भीग‌ जाते हैं, जिस वजह से उनकी राखी खराब हो जाती हैं। ऐसे में सभी बहनों की राखी सही सलामत उनके भाईयों तक पहुंच जाने के लिए डाक विभाग यह वाटर प्रूफ लिफाफे लेकर आया है।”

इसी के साथ उन्होंने ने बताया कि,”राखी का यह लिफाफा बेशक 10 रुपये का है, लेकिन पोस्टल का अलग से चार्ज लगेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here