फरीदाबाद के सरकारी कॉलेजों में जल्द होगा ये काम, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिया निर्देश

0
546
 फरीदाबाद के सरकारी कॉलेजों में जल्द होगा ये काम, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिया निर्देश

फरीदाबाद शहर प्रदेश का औद्योगिक नगर है, जिस वजह से यहां पर कई सारी फैक्ट्रियां और कारखाने है। इसलिए यहां पर प्रदूषण ज्यादा रहता हैं। ऐसे में शहर के प्रदूषण को कम करने और शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक योजना बनाई है। अपनी इस योजना के तहत हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट शहर के 7 सरकारी कॉलेजों में छोटे जंगल बनाएगा।

फरीदाबाद के सरकारी कॉलेजों में जल्द होगा ये काम, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिया निर्देश

इन जंगलों को बनाने के लिए डिपार्टमेंट ने सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं, कि वह इन जंगलों को बनाने के लिए जगह चिह्नित करके जल्द रिर्पोट उपलब्ध कराए। बता दें कि इन छोटे जंगलों में प्रति वर्ग मीटर की जगह में अलग अलग प्रजातियों और अलग अलग ऊंचाई के तीन से पांच पौधे लगाए जाएंगे। इन जंगलों में मियावकी पद्धति से पौधे लगाए जाएंगे।

फरीदाबाद के सरकारी कॉलेजों में जल्द होगा ये काम, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिया निर्देश

इस पर सेक्टर 16A में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रुचिरा ने बताया कि, “डिपार्टमेंट ने कॉलेज में छोटे जंगल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं, डिपार्टमेंट ने इन जंगलों को बनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली है। अब उनके निर्देश के अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here