फरीदाबाद को इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए होगा इस हाईवे का निर्माण, सरकार ने जारी किया फंड

0
484
 फरीदाबाद को इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए होगा इस हाईवे का निर्माण, सरकार ने जारी किया फंड

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को इंटरनेशनल नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए यूपी सरकार ने ग्रीन हाइवे प्रॉजेक्ट के लिए 50 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस हाईवे के बन जानें के बाद से लाखों लोगों की आवाजाही की दिक्कत खत्म हो जाएगी। इस हाईवे के आसपास के गांव के लोगों को परेशानी ना हो इसलिए इस हाईवे पर 31 किलोमीटर के दायरे में करीब 50 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे।

फरीदाबाद को इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए होगा इस हाईवे का निर्माण, सरकार ने जारी किया फंड

इस 31 किलोमीटर लंबे ग्रीन हाइवे का 7 किलोमीटर का हिस्सा यूपी और 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में बनाया जाएगा। फिलहाल इस ग्रीन हाइवे का निर्माण बल्लभगढ़ में शुरू कर दिया गया है। इस हाईवे को 6 लेन का बनाया जाएगा। बता दें कि यह ग्रीन हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे और यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए गुजरेगा।

फरीदाबाद को इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए होगा इस हाईवे का निर्माण, सरकार ने जारी किया फंड

इसी के साथ बता दें कि यह ग्रीन हाईवे फरीदाबाद के 12 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके लिए सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर 1 साल पहले जारी हुआ था, लेकिन अभी तक इसके निर्माण कार्य ने गति नहीं पकड़ी है। लेकिन अब यूपी सरकार से फंड मिलने के बाद काम को गति मिलने की उम्मीद है। इस प्रॉजेक्ट को तो मंजूरी मिल गई हैं, लेकिन अभी तक मास्टर प्लान-2031 के एलिवेटेड सड़क बनाने के प्रस्ताव को सरकार की तरफ़ से मंजूरी मिलनी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here