फरीदाबाद की ये जगह आपको दिला देगी सदियों पूराने युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद, यहां जानें कौन सी है वो जगह

0
356
 फरीदाबाद की ये जगह आपको दिला देगी सदियों पूराने युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद,  यहां जानें कौन सी है वो जगह

लगभग 200 वर्षो के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियों से आज़ाद हुआ था। देश की आज़ादी की लड़ाई से लेकर आज तक बहुत से वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। इन्हीं वीरों के बलिदान को याद करनें के लिए देश के अलग अलग कौने में शहीद स्मारक स्थल बनाए गए हैं। इन्हीं शहीद स्मारको में से एक है फरीदाबाद के टाउन पार्क में स्थित शहीद स्मारक।

फरीदाबाद की ये जगह आपको दिला देगी सदियों पूराने युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद, यहां जानें कौन सी है वो जगह

इस पार्क उन वीर शहीद जवानों को नमन करने के लिए वर्ष 1971 में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के युद्ध में उपयोग हुआ युद्धक टैंक विजयंत रखा गया है। यह वहीं टैंक है जिसकी मदद से भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इसी के साथ इस पार्क में साल 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में उपयोग किया गया युद्धक विमान हॉकर हंटर भी रखा गया है।

फरीदाबाद की ये जगह आपको दिला देगी सदियों पूराने युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद, यहां जानें कौन सी है वो जगह

इस पार्क में कई शहीद जवानों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे हुए हैं। राष्ट्रीय त्योहार के दिन इस पार्क में हजारों लोग इन शहीदों को याद करके उन्हें नमन करने आते हैं। बता दें कि इन टैंक और विमानों को किसी तरह की क्षति न पहुंचे इसलिए इनकी देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्ड और अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।‌

फरीदाबाद की ये जगह आपको दिला देगी सदियों पूराने युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद, यहां जानें कौन सी है वो जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here