इस तरीके से जल्द महकेंगी फरीदाबाद की ये प्रमुख सड़कें, FMDA ने शुरू किया काम

0
375
 इस तरीके से जल्द महकेंगी फरीदाबाद की ये प्रमुख सड़कें, FMDA ने शुरू किया काम

इस वक्त फरीदाबाद शहर की अधिकतर सड़कों पर गंदगी के ढेरों की वज़ह से गंदी बदबू आती हैं। ऐसे में जनता को इस गंदी बदबू से छुटकारा दिलाने के लिए फरीदाबाद मेट्रोपोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने एक प्लान बनाया है। अब अपने इस प्लान के तहत FMDA शहर की प्रमुख सड़कों के चारों ओर खुशबूदार पौधे लगाएगा। ताकि आते जाते वाहनों को गंदी बदबू की जगह खुशबू का अहसास हो।

इस तरीके से जल्द महकेंगी फरीदाबाद की ये प्रमुख सड़कें, FMDA ने शुरू किया काम

वैसे FMDA के इस कार्य से 2 काम होगें पहला शहर की सड़कें महकेंगी, दूसरा शहर में हरियाली आएगी। बता दें कि इस कार्य के लिए FMDA के एनवायरनमेंट विंग ने 1 करोड़ 43 लाख रूपए का टेंडर जारी कर दिया है। इस टेंडर के लिए टेक्निकल बीड भी शुरू कर दी गई है। अब लगभग एक महीने के अंदर अंदर ठेकेदार काम शुरू कर देंगे।

इस तरीके से जल्द महकेंगी फरीदाबाद की ये प्रमुख सड़कें, FMDA ने शुरू किया काम

जानकारी के लिए बता दें कि FMDA यह कार्य इस लिए कर रहा हैं क्योंकि अभी हाल ही में इसने सेक्टर 15A,16A डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 15, 16 डिवाइडिंग, सेक्टर 12 में धर्मा ढाबा से इंडियन ऑयल वाली रोड,YMCA से बाईपास को जाने वाली रोड का निर्माण किया था। ऐसे में FMDA ने इन सड़कों के दोनों तरफ नाला बनाने के लिए 50 से अधिक पेड़ों को काटा था। अब इन कटे हुए पेड़ों की भरपाई करने के लिए FMDA खुशबूदार पौधे लगाएगा।

इस तरीके से जल्द महकेंगी फरीदाबाद की ये प्रमुख सड़कें, FMDA ने शुरू किया काम

इस पर FMDA के EXEN देवेंद्र भड़ाना ने बताया कि, “इस कार्य के लिए 1 करोड़ 42 लाख 64 हज़ार रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इस टेंडर में से सेक्टर 15A, 16A डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 15,16 रोड पर 50 लाख 13 हज़ार रूपये, धर्मा ढाबा से इंडियन ऑयल की सड़क पर 33 लाख 72 हज़ार रुपए, YMCA से बाईपास रोड पर 45 लाख 58 हज़ार रुपए, और प्याली चौक से आईसर चौक पर 14 लाख 21 हज़ार रुपए खर्च किए जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here