जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

0
613
 जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विश्वविद्यालय परिसर में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया तथा समारोह को संबोधित किया। कुलपति ने सुरक्षा कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस वालंटियर्स द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इससे पहले प्रो. तोमर ने विश्वविद्यालय में वॉर हीरोज गैलरी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस


इस अवसर पर विभिन्न क्लबों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक गीत-संगीत, नृत्य तथा योग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भागीदारी के लिए गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, राजपुर कलां और सर्वोदय हाई स्कूल, बल्लभगढ़ से स्कूली छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
अपने संबोधन में प्रो. तोमर ने सभी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रो. तोमर ने स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों के योगदान को याद किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। कुलपति ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि तिरंगा देश का सम्मान और गौरव का प्रतीक है।

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस


इस अवसर पर कुलपति प्रो. तोमर ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक एवं ढांचागत विकास परियोजनाओं की जानकारी दी तथा नई योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने सभी को विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस


समारोह में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा काफी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता, विद्यार्थी कल्याण प्रो. मनीष वशिष्ठ, निदेशक, युवा कल्याण डॉ प्रदीप कुमार, डिप्टी डीन डॉ. सोनिया बंसल, डाॅ. हरीश कुमार, डाॅ. प्रीति सेठी एवं टीम के अन्य सदस्यों की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों में मिठाईयां बांटी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here