फरीदाबाद के सभी स्ट्रीट वेंडर के लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा खास है। क्योंकि इस खबर को पढ़ने के बाद से आपकी खुशी दुगनी होने वाली है। सरकार ने सभी स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक नई योजना लागू की है।
इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना है, इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को जीवन बीमा कराने के साथ-साथ निशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। इसके साथ अपना कारोबार बढ़ाने के लिए उन्हें ऋण भी दिया जाएगा। जैसे सबसे पहले उन्हें 10 हज़ार रुपए का ऋण दिया जाएगा, जब वह इस ऋण को चुका देंगे, उसके बाद उन्हें 20 हजार और 50 हजार रुपए का ऋण मिल सकता हैं।
बता दें कि जिन स्ट्रीट वेंडरों ने अब तक नगर निगम के रिकॉर्ड में अपना पंजीकरण नही कराया हैं, वह जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। ताकि उन्हें जल्द ही इस योजना का लाभ मिल सके। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक शहर के 7500 स्ट्रीट वेंडर नगर निगम में अपना पंजीकरण करा चुके हैं।
इन पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों में से 6679 वेंडर को 10 हज़ार रुपए, 1127 वेंडर को 20 हज़ार रुपए और 88 वेंडर को 50 हज़ार रुपए ऋण दिया जा चुका है। अब इस ऋण से वह अपना कारोबार बढ़ा सकतें हैं।