FMDA की इस लापरवाही ने बिगाड़ी फरीदाबाद की सुंदरता, NGT के आदेश का भी नहीं किया पालन

0
356
 FMDA की इस लापरवाही ने बिगाड़ी फरीदाबाद की सुंदरता, NGT के आदेश का भी नहीं किया पालन

फ़रीदाबाद की सुंदरता बिगाड़ने के लिए शहर में गंदगी इस क़दर फैली हुई है, जैसे हवा में मिट्टी के कण। इन दिनों आपको शहर के कौने-कौने में गंदगी के छोटे-छोटे पहाड़ दिख जाएगी। शहर में ये गंदगी कम थीं कि हाल ही में हुई बड़खल रेलवे ओवरब्रिज(ROB) की रिपेयरिंग ने इस गंदी को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

FMDA की इस लापरवाही ने बिगाड़ी फरीदाबाद की सुंदरता, NGT के आदेश का भी नहीं किया पालन

दरअसल इसकी मरम्मत के दौरान जो 50 टन मलबा निकला था, FMDA ने उसे कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन वेस्ट प्लांट में डालने की बजाए, ROB के नीचे बनी ग्रीन बेल्ट में ही डाल दिया है। जिस वजह से ग्रीन बेल्ट ही नहीं बल्कि शहर की सुंदरता भी ख़राब हो रहीं हैं। इस पर लोगों का आरोप है कि FMDA शहर की सुंदरता बिगाड़ रहा हैं। वह NGT के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहा हैं। क्योंकि NGT के अनुसार खुले में मलबा डालना गैरकानूनी है।

FMDA की इस लापरवाही ने बिगाड़ी फरीदाबाद की सुंदरता, NGT के आदेश का भी नहीं किया पालन

इस पर FMDA के SDO HS खेड़ा का कहना है कि,”ROB के नीचे जो मलबा पड़ा है, उसे उठवाने के लिए एक कमिटी बनाने की सलाह दी गई हैं और अभी तक इस कमिटी का गठन नहीं हुआ है। यह कमिटी इस मलबे का रेट लगाएगी की यह मलबा कितने रूपए में बिकेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here