शुरू हुईं फरीदाबाद के इस अनोखे मेले की तैयारी, ये होगा इस बार ख़ास

0
734
 शुरू हुईं फरीदाबाद के इस अनोखे मेले की तैयारी, ये होगा इस बार ख़ास

कुछ ही दिनों बाद रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला हैं, ऐसे में सब जगह तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं ओल्ड फरीदाबाद में भी पंखा मेला की तैयारियां शुरु हो चुकी है। शहर में हर साल इस मेले का बड़ा ही भव्य आयोजन होता है। इस साल 30 अगस्त के दिन इस तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा।

शुरू हुईं फरीदाबाद के इस अनोखे मेले की तैयारी, ये होगा इस बार ख़ास

इस मेले के बारे में और जानकारी देते हुए पंखा मेला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण पहलवान ने बताया कि,”इस बार मेले के मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर होंगे।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस बार का यह मेला ख़ास होगा, क्योंकि इस बार मेले में दिल्ली NCR के प्रमुख बैंड बाजे और दिल्ली, नोएडा, गुरुगाम, जेवर, अलीगढ़, मथुरा, कोसी कलां, हाथरस और कई अन्य शहरो के कलाकार हिस्सा लेंगे। इस मेले में करीब 38 झकिया निकलेंगी।”

शुरू हुईं फरीदाबाद के इस अनोखे मेले की तैयारी, ये होगा इस बार ख़ास

बता दे कि पहले तीन झांकियां और स्वांग,‌ दूसरे दिन दंगल और स्वांग और तीसरे दिन भंडारे के साथ इस मेले का समापन होगा। इसी के साथ बता दें कि यह मेला यहां की संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह परंपरा 400 साल पुरानी है। यहां के लोगों का मानना है कि मां पथवारी देवी के मंदिर में पंखा चढ़ाने से शहर में कोई आपदा नहीं आती हैं।

क्योंकि गांव के बाहर खेड़ा देवता रहते हैं, जो गांव की रक्षा करते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मां पथवारी देवी के मंदिर में चढ़ने वाले पंखे को मुस्लिम कारीगर स्वयं अपने हाथों से बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here