हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद की इन कालोनियों को किया वैध घोषित, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

0
714
 हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद की इन कालोनियों को किया वैध घोषित, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फ़रीदाबाद की 59 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर दिया है, जिसके बाद से इन कालोनियों में रहने वाले लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। इन कालोनियों को CM ने न सिर्फ वैध घोषित किया है, बल्कि इनके विकास के लिए सेक्टर 12 के लघु सचिवालय में अधिकारियो से मीटिंग भी की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद की इन कालोनियों को किया वैध घोषित, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

इस मीटिंग के दौरान CM ने बताया कि, सरकार इन सभी वैध कालोनियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इन कालोनियों के विकास के लिए सरकार ने अलग से 500 करोड़ का बजट भी जारी किया है। बता दें कि अब इन कालोनियों के निवासियों को विकास शुल्क और प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा कराना होगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद की इन कालोनियों को किया वैध घोषित, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

जानकारी के लिए बता दें कि इन 59 कालोनियों में जीवन नगर एक्सटेशन, चंदीला कॉलोनी गौछी , सुंदर कॉलोनी, नगला गुजरान, गाजीपुर एक्सटेशन, राजीव कॉलोनी एक्सटेंशन एक,‌ झाडसेतली, दीपाली एक्लेव एक्सटेंशन, पंचशील एंक्लेव इस्माइलपुर, सूर्या कॉलोनी थर्ड सेहतपुर, शिवा एक्लेव एक, ओम एनक्लेव अगवानपुर, धीरज नगर एक्सटेंशन, ऐतमादपुर, छजजननगर, मोहना एक्लेव पल्ला, विजयनगर चार अगवानपुर, न्यूभारत कॉलोनी एक्सटेशन दो बसेलवा, साई विहार एक बसेलवा बुढैना, न्यू हरिनगर कालोनी बसेलवा, डेयरी योजना कॉलोनी बसेलवा, नबरदार कॉलोनी मिर्जापुर आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here