पौधारोपण करनें से हरियाली और प्रदूषण कम होता है, इस बारे में तो आपने सुना होगा। लेकिन पौधारोपण करनें से FIR हो जाती हैं, ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा। दरअसल अभी हाल ही में फरीदाबाद के प्रतापगढ़ में ऐसा हुआ है, वहा पर उन सभी लोगों पर FIR दर्ज़ हुईं हैं जिन्होंने 15 अगस्त को पौधारोपण किया है।
दरअसल हुआ यूं कि 15 अगस्त के दिन प्रतापगढ़ के लोगों ने प्रतापगढ़ STP के निकट कूड़ा निस्तारण को चिन्हित की गईं जमीन पर पौधारोपण किया है। इस पर नगर निगम का कहना है कि इन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डाली है, जिस वजह से इन लोगों के खिलाफ़ सेक्टर 58 की पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ कराई गई हैं। पर अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बता दें कि ये FIR निगम के SDO सुरेंद्र खट्टर ने की हैं। इस पर और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, “निगम ने प्रतापगढ़ STP के निकट कूड़ा निस्तारण के लिए जगह चिह्नित की हुईं हैं, जहां पर ठेकेदार प्लेटफार्म बनाने का काम कर रहे थे। लेकिन इन लोगों ने पौधारोपण करके सरकारी काम में बाधा डाली है।”
इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”करीब 50-60 महिलाओ और पुरुषों ने पौधारोपण करके इस जमीन पर कब्ज़ा करने का प्रयत्न किया है। क्योंकि वह इस कूड़ा निस्तारण का विरोध कर रहे हैं।” वहीं यहां के लोगों का कहना है कि, उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के मकसद से पौधारोपण किया था। क्योंकि निगम पिछले 2 साल से पेड़ काट रहा हैं, जिस वजह से पर्यावरण खराब हो रहा है।”