स्मार्ट सिटी फरीदाबाद डूबा अंधेरे में, लाख शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रहा हैं जनता को इस समस्या से निजात

0
440
 स्मार्ट सिटी फरीदाबाद डूबा अंधेरे में, लाख शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रहा हैं जनता को इस समस्या से निजात

इन दिनों शहर में बिजली की समस्या आम हों गई हैं, यहां पर सात सात घंटों के लिए बिजली गायब हो जाती हैं। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि बिजली न होने की वज़ह से शहर में पानी की समस्या पैदा हो जाती हैं। वहीं शहर अंधेरे में भी डूब जाता हैं।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद डूबा अंधेरे में, लाख शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रहा हैं जनता को इस समस्या से निजात

बता दें कि बिजली विभाग हर साल मेंटिनेंस पर लाखों रुपए खर्च करता है, लेकिन फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा हैं। शहर का ये हाल जब हैं, जब यहां पर कई VIP रहते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि, उनकी लाख शिकायतों के बाद भी विभाग के अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर हैं। वह उनके फोन का भी जवाब नहीं देते हैं।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद डूबा अंधेरे में, लाख शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रहा हैं जनता को इस समस्या से निजात

वही विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली के तारों में मांझा और पतंग हंसने की वजह से ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट हो रहा है जिस वजह से बिजली गुल हो रही है, मरम्मत का काम पूरा होते ही बिजली दोबारा से शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जब वह काम में व्यस्त होते हैं, तो वह जनता के फोन नहीं उठा पाते। अन्यथा एसडीओ और जई फोन उठाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि एनआईटी 5, सेक्टर 55, 68 ,62, 64, डबुआ कॉलोनी और बड़खल कॉलोनी में बिजली की यह समस्या आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here