फरीदाबाद की इस महिला ने इश्क में किया कुछ ऐसा, कि सुनकर आप भी जाएंगे चौक

0
909
 फरीदाबाद की इस महिला ने इश्क में किया कुछ ऐसा, कि सुनकर आप भी जाएंगे चौक

प्यार अंधा होता है ये सब आपने दूसरों के मुंह से कभी न कभी ज़रूर सुना होगा, लेकिन आज आप ये देख भी लेंगे। गांव खेडीकलां की रहने वाली एक महिला ने अपने प्यार के लिए अपने ही पति की जान ले ली है। दरअसल इस महिला ने अपने प्रेमी बंटी के साथ मिलकर अपने ही पति राकेश को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह उन दोनो के प्यार के बीच में आ रहा था।

फरीदाबाद की इस महिला ने इश्क में किया कुछ ऐसा, कि सुनकर आप भी जाएंगे चौक

बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच DLF ने बंटी को गांव बुढैना के चंदीला चौक और राकेश की पत्नी को गांव खेडीकलां से गिरफ्तार करके, उन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया हैं। इसी के साथ बता दें कि राकेश गांव खेडीकलां का रहने वाला था, दो अगस्त को जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो उसके घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना BPTP थाने में दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान राकेश की पत्नी और बंटी पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उन से पूछताछ की जिसमें उन दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया।

फरीदाबाद की इस महिला ने इश्क में किया कुछ ऐसा, कि सुनकर आप भी जाएंगे चौक

बंटी ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि,”दो अगस्त को वह राकेश को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने से आगरा कैनाल नहर के पास ले गया था। जहां पर उन दोनों ने बैठकर शराब पी, जब राकेश को गहरा नाश हो गया, तो बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर पर ईंट मारकर उसे नहर में धक्का दे दिया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here