फरीदाबाद में पड़ी विभिन्न खेलों के कोचों की जरूरत, यहां जानें क्यों

0
396
 फरीदाबाद में पड़ी विभिन्न खेलों के कोचों की जरूरत, यहां जानें क्यों

फ़रीदाबाद में खिलाड़ियों काे बढ़ावा देने और बेहतरीन ट्रैनिंग देने के लिए सरकार ने सेक्टर 12 में दो इंडोर स्टेडियम, हॉकी, एथलेटिक जैसे खेलों के लिए आधुनिक मैदान बनवाए हुए हैं। लेकिन अब ये स्टेडियम और मैदान खिलाडियों के किसी काम में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि यहां पर विभिन्न खेलों के कोच की कमी है। जिस वजह से उन्हें बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। यहां पर क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, टेनिस, और भी कई अन्य खेलों के कोच के पद खाली पड़े हैं।

फरीदाबाद में पड़ी विभिन्न खेलों के कोचों की जरूरत, यहां जानें क्यों

बता दें कि यहां पर 33 विभिन्न खेलों के कोच की जरूरत है, इस जरूरत को पूरा करने के लिए खेल विभाग ने मुख्यालय से भी मांग की है। लेकिन अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। यहां पर हजारों खिलाड़ियों के लिए केवल 17 ही कोच हैं।

जिसमें 2 कोच एथलेटिक के, 1 कोच बास्केट का, 1 कोच तीरंदाजी का, 1 कोच शुटिंग का, दो कोच फुटबॉल के, 1 कोच तलवारबाजी का, एक कोच हैंडबाल का, 1 कोच हॉकी का, 1 कोच स्वीमिंग का, 1कोच वालीबॉल का और 1 कोच जिमनास्टिक का हैं।

फरीदाबाद में पड़ी विभिन्न खेलों के कोचों की जरूरत, यहां जानें क्यों

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यहां पर टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रेसलिंग, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, जूडो, और किक्रेट के कोई कोच नहीं है।इतना ही नहीं खेल निदेशालय व सरकार सेक्टर 12 के खेल परिसर में आवासीय खेल नर्सरी शुरु करने वाली थीं, लेकीन अभी तक वह भी शुरू नहीं काई हैं। इस पर अगर विभाग की माने तो वह अगले सप्ताह तक इस आवासीय खेल नर्सरी को शुरू कर देंगे, इसके लिए मुख्यालय ने भी फंड की मंजूरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here