फरीदाबाद के जो लोग शहर की टूटी हुई सड़कों से तंग हैं, ये ख़बर उनके लिए बेहद ही खास है क्योंकि बहुत जल्द उनको शहर की इन टूटी हुई सड़कों से छुटकारा मिलने वाला हैं। दरअसल इन टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करने के लिए नगर निगम ने एक योजना तैयार की हैं। इस योजना को अंजाम देने के लिए निगम जल्द ही निविदाएं जारी करनें वाला हैं।
निगम की इस योजना के तहत शहर की 40 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, वही कुछ सड़कों पर पैच वर्क किया जाएगा। बता दें कि निगम इस कार्य पर करीब 54 करोड़ रुपए खर्च करेगा। निगम के मुताबिक़ सितंबर के अंत तक इन टूटी हुई सड़कों का काम शुरु कर दिया जाएगा। वैसे निगम के इस कार्य से जनता को काफ़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि सफ़र करने के लिए उन्हें गड्ढे रहित और साफ़ सुथरी सड़कें मिलने वाली है।
इस योजना पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”निगम ने तय किया है कि दिवाली से पहले शहर की सभी जर्जर सड़को की मरम्मत की जाएगी। निगम ने इस योजना को लगभग तैयार कर लिया है, अब जल्द ही निविदाएं जारी करके काम शुरू कर दिया जाएगा।” जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शहर की प्रत्येक सड़कों पर गड्ढे है,जिनमें वर्षा के दिनों में पानी भर जाता हैं। जिस वजह से हादसों का खतरा बढ़ जाता हैं।